रांची: कांके की जिला परिषद प्रत्याशी रिजवाना बेगम ने ईद को लेकर कांके सहित अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कांके थाना प्रभारी बृज कुमार को आवेदन देकर कहा रमजान का पवित्र महीना समाप्ति की ओर है।
चांद का दीदार होते ही पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जाता है। इस ईद पर विशेष तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
खरीदारों की सुरक्षा के लिए विशेष मुस्तैदी की ज़रूरत
इसके अलावा ईद से पूर्व की जा रहे खरीदारों की सुरक्षा के लिए विशेष मुस्तैदी की ज़रूरत। चूंकि ईद की खरीदारी के लिए लोग शहर से गांव लौटते हैं, इस दौरान अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम देने की संभावना रहती है।
इस पर पूर्व तैयारी करते हुए आवश्यक जगहों पर सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
बताते चलें कि रिजवाना बेगम लगातार इलाके की जन समस्याओं को लेकर सजग रहती हैं। हर जनसरोकार के मुद्दों पर मुखर होकर पुलिस प्रशासन को उनके दायित्व के प्रति आगाह करती रही हैं।