रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस भवन में संगठन सशक्तिकरण की समीक्षा की। इसके साथ उन्होंने कई जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाण्डेय ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सदस्यता अभियान बढ़ाने जा रहे हैं।
इसके लिए जून में राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजन होगा, जिसमें भाग पार्टी के नेता भाग लेंगे।
राज्य में हो रही गतिविधियों पर चर्चा हुई
इसके अलावा जुलाई और अगस्त में जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले 60 दिनों में झारखंड के 30 हजार बूथों पर अधिक से अधिक सदस्य बना सकें। दो दिनों के समीक्षा बैठक में राज्य में हो रही गतिविधियों पर चर्चा हुई है।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की सहित अन्य लोग मौजूद थे।