आज तीसरे दिन भी ऑटो चालकों का हड़ताल जारी, कल CM हेमंत सोरेन से करेंगे वार्ता, अगर बात नहीं बनी तो..
Auto Strike in Ranchi : राजधानी Ranchi के 20 Km के दायरे में ऑटो (Auto) चलाने के नियम में बदलाव के विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों हड़ताल (Auto Strike) आज तीसरे दिन भी जारी है।
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने ऑटो चालकों को कल यानी 30 अगस्त को वार्ता के लिए बुलाया है।
झारखंड प्रदेश CNG ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव, ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उतम यादव सहित अन्य शुक्रवार को बात करने के लिए CM कार्यालय जायेंगे।
मांग पूरी नहीं होने पर SP कार्यालय में सौंपेंगे चाबी
बताते चलें रांची में पांच हजार ई-रिक्शा, 10 हजार सीएनजी ऑटो और दो हजार डीजल ऑटो चलते हैं। ये सभी ऑटो चालक अपनी मांग को लेकर रातु रोड (Ratu Road) स्थित ऑटो स्टैंड पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऑटो चालकों का कहना है कि कल 30 अगस्त को CM से वार्ता के लिए बुलाया है।
अगर हमारी मांगें पूरी हुई तो हड़ताल खत्म कर देंगे। अगर बात नहीं बनी तो ट्रैफिक SP के कार्यालय में सभी ऑटो चालक जायेंगे और गाड़ी की चाभी सौंपेंगे।
आखिर क्यों हड़ताल पर है ऑटो चालक?
बताते चलें रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के 20 km की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने चार जोन में ऑटो परिचालन का रूट बांट कर 3-3 किमी का दायरा बना दिया है।
जिसके विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालक मंगलवार (27 अगस्त) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इन ऑटो चालकों के हड़ताल पर चले जाने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है