रांची: थाना क्षेत्र के पंडरी चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से एक चौथी कक्षा के छात्र की मौत (Student Death) हो गई। बता दें कि ट्रक चालक ट्रक पीछे कर रहा था। जिस क्रम में बच्चे की मौत हो गई।
परिजनों में मातम पसरा
मृतक का परिचय होन्हे पाकरटोली निवासी पंचू उरांव का बेटा पवन उरांव (10) के रूप में हुई है। जो की MS Public School में पढ़ता था।
स्कूलसे छुट्टी होने के बाद पवन और उसका दोस्त प्रधान उरांव साइकिल से घर वापस आ रहा था। उसी दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुत्र की मौत की जानकारी पाकर मां का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पवन के पिता खेतीबारी करते हैं।