रांची : शुक्रवार को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संगठनों ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन (Student Demonstrated) किया।
इससे पहले अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क से राजभवन तक अधिकार मार्च निकाला। मार्च के दौरान छात्र नेता मनोज यादव, देवेंद्रनाथ महतो, योगेश भारती, पुष्पा राज, चंद्रिका महतो, परशुराम मानकी, ऋतिक रजक, अनिल बेदिया आदि छात्र नेता मौजूद रहे। अभ्यर्थियों ने धांधली की जांच CBI से करने की मांग की।
घंटों सड़क पर बैठे रहे अभ्यर्थी
बताया जाता है कि अभ्यर्थी घंटों सड़क पर बैठे रहे। जिस वजह से घंटों लालपुर से रातू रोड जाने वाला रास्त जाम रहा।
छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो (Devendranath Mahato) ने कहा की प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली की निष्पक्ष जांच की मांग के लिए पूरे राज्य से मोरहाबादी मैदान में अभ्यर्थियों का जुटान हुआ। छात्र संगठनों ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर मामले की CBI जांच कराने की मांग की गई है।