Ranchi Oxford Public School: राजधानी रांची के चुटिया स्थित Oxford स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे डोरंडा (Doranda) के छात्र मोहसिन को कुछ लड़कों ने पीटकर घायल कर दिया गया।
वारदात सोमवार को ही हुई थी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद छात्र वहां से निकला और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी (FIR) के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छात्र ने पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
नारा लगाने के बाद छात्र को छोड़ा
मोहसिन ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत अपने 10-15 साथियों के साथ उसे रोका। इसी दौरान नारा लगाने का दबाव बनाया। इनकार करने पर आरोपी कृष्णकांत अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटा।
कहा कि जब तक नारा नहीं लगाते हो, तब तक जाने नहीं देंगे। नारा लगाने के बाद छात्र को छोड़ा।