रांची: सातवीं जेपीएससी (JPSC) पीटी के रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है। छात्र इसे लेकर सरकार से कई बार सवाल कर चुके है।
सोमवार को मोरहाबादी के बापू वाटिका के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सातवीं जेपीएससी पीटी का रिजल्ट रद्द करने की मांग की।
छात्रों ने कहा कि सातवीं जेपीएससी पीटी का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर 16 नवंबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जेपीएससी और विवादों का पूराना नाता है। हर जेपीएससी रिजल्ट पर सवाल उठते थे, लेकिन इस बार सातवीं जेपीएससी में सीरियल नंबर क्रमांक वाले कई अभ्यर्थी सफल घोषित हो गये है। जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे है। छात्रों का कहना है कि सीरियल नंबर अभ्यर्थियों का सफल होना मुमकिन नहीं है।
कई छात्रों ने तो यहां तक कहा है कि जो अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में आये भी नहीं थे वो भी सफल हो गये है। इस लिए इस रिजल्ट को रद्द कर देना चाहिए।
साथ ही अभ्यर्थियों ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं है, बल्कि यह झाल फांस संयोग कमीशन है।
बेरोजगारी से परेशान जेपीएससी के छात्रों का कहना है कि आज झारखंड अपने स्थापना का 21 साल मना रहा है।लेकिन इन सालों में झारखंड के युवाओं के साथ न्याय नहीं हो पाया है। राज्य में बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ी है।
छात्रों ने यह भी कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। यह आर-पार की लड़ाई है और यह छात्रों का आंदोलन है। इस अवसर पर दीपक कुमार, संजय कुमार, राजेश, अरुण, नेहा, प्रीति प्रियंका, अजय सिंह , मनोज कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।