रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से सोमवार को अलग-अलग लोगों ने राजभवन में मुलाकात की। इसी क्रम में राज्यपाल से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खण्डेलवाल ने मुलाकात की।
राज्यपाल ने इस दौरान राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने,
विश्वविद्यालयों में बेहतर आधारभूत संरचनाएं विकसित करने और उच्च शिक्षा को राज्य के युवाओं के मध्य सर्वसुलभ बनाने के लिए चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाना नितांत आवश्यक है और ये उनकी प्राथमिकता भी है।
राज्य में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिये निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने उच्च शिक्षा के विकास में आ रही विभिन्न अड़चनों और व्यवधानों को दूर करने के लिए निर्देश दिया।
इसके अलावा राज्यपाल से एनी टूडू के नेतृत्व में ग्राम सभा फेडरेशन का एक शिष्टमंडल मिला। शिष्टमंडल ने झारखंड में पेशा नियमावली बनाने की दिशा में पहल करने संबंधी ज्ञापन सौंपा।
दूसरी ओर राज्यपाल से एनएसएस पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने राज भवन में मुलाकात की। एनएसएस के पदाधिकारियों ने राज्य में एनएसएस की गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया।