रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती स्थित घर से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का शव पंखे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की शिनाख्त चंदन कुमार यादव की पत्नी दुर्गावती देवी के रूप में की गयी है। चंदन सेना में कार्यरत है।
मामले में मृतका के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
मृतका के परिजनों के द्वारा अब तक मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।