रांची: महानगर के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन के किनारे बसे कटहरकोचा में एक युवक ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त विक्रम सिंह (22) के रूप में की गयी है। वह बिरसा चौक स्थित हार्डवेयर दुकान में काम करता था।
वह हर दिन की तरह मंगलवार की शाम भी काम से वापस आया और रात का खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया।
बुधवार की सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला कि उसका शव पंखे की कुंडी में गमछा के सहारे लटक रहा है।
इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
इस संबंध में परिजनों ने थाना में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे की जमीन पर घर बनाकर रह रहे लोगों को रेलवे ने नोटिस दिया है। इस बात को लेकर विक्रम सिंह तनाव में रहता था।