रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahato) ने सोमवार को उर्स के मौके पर डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा (Hazrat Qutubuddin Risaldar Shah Baba) की मजार पर चादरपोशी की।
इस दौरान उन्होंने राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही मजार के विकास में कमेटी को हरसंभव मदद देने की बात कही।
मौके पर मजार कमेटी के सदस्यों ने आजसू सुप्रीमो (Ajsu Supremo) और उनके साथ आयी पूरी टीम का मजार परिसर में फूलों की माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया।