रांची: रामगढ जिला के पतरातू प्रखंड के बीचा के मुखिया महेश बेदिया की हत्या पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश ने शोक व्यक्त किया है।
महतो ने बुधवार को कहा कि बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया की हत्या की घटना अत्यंत दुःखद है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करे तथा महेश बेदिया के आश्रितों को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लगातार कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। राज्य सरकार से आग्रह है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए।