Ranchi Matka Playing Cases: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने मटका खेलाने के मामले (Matka Playing Cases ) में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में अमरजीत डे और सुभाजित चटर्जी शामिल है।
इनके पास से 128 पीस उजला रंग का रोल पेपर, पांच पीस HP कंपनी CPU, दो पीस एचपी कंपनी का डेक्सटॉप, दो पीस चिराग कंपनी का डेक्सटॉप, चार पीस थर्मल प्रिंटर , तीन पीस की-बोर्ड, आठ पीस माउस, पांच पीस यूएसबी टू पोर्टल , तीन पीस AC एडप्टर, चार पीस कंप्यूटर केबल, एक पीस वाईफाई राउटर, छह पीस पावर एडप्टर, दो पीस ल्यूमिनस कंपनी का इंवटर, एक वीबो कंपनी का 5 जी फोन, रेडमी नोट फोन, रियलमी कंपनी का एक टैब सहित अन्य बरामद किया गया है।
पैसे का लालच देकर करते थे आस पास के लोगों से धोखाधड़ी
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि विद्यानगर पुल (Vidyanagar Bridge) के पास बने एक पक्का मकान में कुछ लोगों की ओर से धोखाधड़ी करने के नियत से कंप्यूटर से मटका खेलाने का काम किया जा रहा है, जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। साथ ही अत्यधिक पैसा का लालच देकर आस पास के लोगों से पैसा धोखाधड़ी कर रहे हैं।
सूचना के बाद एक छापेमारी टीम (Raid team) का गठन किया गया। टीम ने इस दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा ।
कंप्यूटर से होता था मटका का खेल
पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि दोनों किराये के कमरा लेकर लोगों को पैसा कमाने का लालच देते हुए उनलोगों के साथ धोखाधड़ी करने के नियत से कंप्यूटर से मटका का खेल चलाते हैं।
इस खेल में इनलोगों की ओर से आस पास के लोगों को विश्वास में लेकर कम पैसा में अमीर बनने का आसान रास्ता बताया जाता है।
लेकिन ऐसा होता नहीं है। इस खेल में कुछ ही लोगों को मुनाफा होता है बाकि का लोगों का पैसा हमलोगों की ओर से धोखाधड़ी कर हड़प लिया जाता है ।
दोनो की निशानदेही पर ऑन लाईन मटका खेलाने (Online Matka ) के लिए घर के विभिन्न कमरों में लगाये गये कंप्यूटर में अवैध दो लॉटरी का ऐप , कैसिनो किंग, स्मार्ट विन कैसिनो भी पाया गया।