रांची: सुखदेवनगर थाना पुलिस (Sukhdevnagar Police Station) ने चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में राकेश कुमार, अंसु कुमार, राजकुमार गुप्ता और प्रियांशु कुमार दूबे शामिल है।
आरोपियों से बरामद
इनके पास से एक सोनी कंपनी का TV, चांदी का पायल, पान पता 28 पीस और सोना का झुमका, अंगूठी, चैन छह पीस बरामद किया है।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि चार सितम्बर को हरमू विद्यानगर निवासी मंजू कुमारी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।