JMM ने बाबूलाल से मांगा जवाब, संताल परगना बिल्डर्स विवाद में फोटो दिखाकर…

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से पूछा है कि वे बताएं कि क्या इस मकान को पहचानते हैं, इस मकान का गेट भी काफी भव्य है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: JMM के केंद्रीय महासचिव सह पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने रविवार को संताल परगना बिल्डर्स विवाद प्रकरण में एक फोटो जारी किया। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) से जवाब मांगा है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से पूछा है कि वे बताएं कि क्या इस मकान को पहचानते हैं। इस मकान का गेट भी काफी भव्य है। बाबूलाल बताएं कि उन्हें इस मकान का स्मरण है कि नहीं।

सुप्रियो के मुताबिक इस घर को देखकर निश्चित ही कुछ याद आता होगा। यदि याद आ रहा हो तो संताल परगना बिल्डर्स के बारे में वे बताएं।

बताएं कि किनके स्वामित्व का ये घर रहा। बाबूलाल यहां मकान मालिक बनकर रहे, किरायेदार या अतिथि बनकर।

सुप्रियो ने कहा…

सुप्रियो ने उम्मीद जताते कहा कि संभव है कि आज शाम तक ही बाबूलाल जारी फोटो को देखकर इस मकान के बारे में ट्विटर या अन्य माध्यम से जानकारी साझा करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी घर के अगल-बगल में वे आजकल संकल्प यात्रा के बहाने घूम रहे हैं। सुप्रियो ने कहा कि वे बाबूलाल के बारे में रोज एक के बाद एक तथ्य देंगे।

ऐसे में वे कितने तथ्यों को छिपाएंगे। बाबूलाल संकल्प यात्रा (Babulal Sankalp Yatra) में घूम घूमकर भ्रामक बातें कर रहे हैं। इस पर कहीं न कहीं तो अब रोक लगानी पड़ेगी।

बाबूलाल ये नहीं बता पाए कि 2005 में यह कंपनी बनी कि नहीं

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 26 अगस्त को बाबूलाल मरांडी ने JMM द्वारा संताल परगना बिल्डर्स के बारे में उठाए गये मसले पर बातें की।

उन्होंने कहा कि इस बिल्डर्स पर सरकार केस करे, संपत्ति अटैच करे। ये बातें अच्छी हैं लेकिन बाबूलाल ये नहीं बता पाए कि 2005 में यह कंपनी बनी कि नहीं।

निदेशक के तौर पर उनके भ्राता करीबी रहे कि नहीं। उनके करीबी सुनील तिवारी की पत्नी (Sunil Tiwari’s wife) निदेशक थी या नहीं। पूरा सच सामने आना चाहिये।

Share This Article