जहां-जहां विधानसभा चुनाव हुए, सभी 5 राज्यों ने कहा है, एग्जिट भाजपा, JMM ने…

उन्होंने कहा कि मैंने दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। यह बात छनकर आ रही है कि वह यही कि सभी पांच राज्यों ने भाजपा की सरकार ना बनाने का निर्णय ले लिया है

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi Supriyo Bhattacharya: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा का जो चुनाव हुआ है वहां से भाजपा को एक्जिट का रास्ता दिखा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मैंने दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। यह बात छनकर आ रही है कि वह यही कि सभी पांच राज्यों ने भाजपा की सरकार ना बनाने का निर्णय ले लिया है। पांच राज्यों ने कहा है एक्जिट भाजपा।

20 करोड़ की जगह पर सवा लाख नौकरी

भट्टाचार्य शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में बौखलाहट है। गत गुरुवार को देवघर में नैनो प्लांट का निरीक्षण करने स्थानीय सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री गये थे। पिछले 10 वर्षों में किसी केंद्रीय मंत्री का यह तीसरा दौरा था।

विगत 10 वर्षों में PM , गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री झारखंड आए लेकिन एचईसी का दौरा किसी ने नहीं किया। क्योंकि, उनको मालूम है कि यदि वे वहां गये तो वहां बिलखते परिवारों की पीड़ा को देखकर कोई भी सहज नहीं रह सकता। इसलिए HEC का दौरा एक बार भी नहीं।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री रोजगार देने की बात करते हैं। कहां दो करोड़ रोजगार की बात हुई थी। छह महीने पहले भी रोजगार देने का आडंबर हुआ, कल भी हुआ लेकिन दोनों मिलाकर सवा लाख रोजगार (Employment) दिया गया। 20 करोड़ की जगह पर सवा लाख नौकरी। उसके प्रचार में हमको लगता है सवा लाख करोड़ रुपये उड़ा दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article