रांची: रांची पुलिस ने चर्चित सुषमा बड़ाईक फायरिंग मामले (Sushma Badaik Firing Case) का शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि दानिश रिजवान के कहने पर सुषमा बड़ाइक को गोली मारी गयी थी।
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दानिश रिजवान, फरहान और मो मुदस्सिर शामिल हैं। इनके पास से अपराध में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि 13 दिसम्बर को सुषमा बडाईक को अरगोड़ा के सहजानंद चौक के समीप गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था।
मामले में सुषमा के भाई सिंकदर के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि दानिश रिजवान हम पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता है। उसके खिलाफ बिहार के आरा और पटना में नौ मामले दर्ज हैं जबकि फरहान के खिलाफ यूपी में तीन मामले दर्ज हैं।
दानिश ने सुषमा की हत्या करवाने के लिए रुपये का ऑफर दिया
SSP ने बताया कि पूछताछ के दौरान शूटर फरहान ने बताया कि वह कई वर्षों से सलीम- शोहराब- रुस्तम गैंग का सक्रिय सदस्य है। लखनऊ में कई घटना को अंजाम दे चुका है।
साल 2020 में उसकी बहन अमरीन की शादी बिहार के आरा निवासी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ हुई थी। फरहान ने पूछताछ में बताया कि बहनोई दानिश ने सुषमा की हत्या करवाने के लिए रुपये का ऑफर दिया।
हथियार और गाड़ी की व्यवस्था कराने की बात कही। वह इस काम के लिए तैयार हो गया। इसके बाद उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया।
SSP ने बताया कि SIT टीम में हटिया DSP राजा मित्रा, थाना प्रभारी विनोद कुमार दारोगा संजय कुमार यादव, रोहित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।