रांची : ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज (Terrorist Shahnawaz) उर्फ शैफी और उसके दो साथियों- मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को दिल्ली पुलिस में दबोच लिया है। शाहनवाज हजारीबाग का है। उसका दूसरा साथी अरशद वारसी गढ़वा के रांकी मोहल्ला का है।
बताया जा रहा है कि आतंकी शाहनवाज, मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी त्योहार से पहले देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
जामिया मिलिया से पीएचडी कर रहा अरशद
दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अरशद वारसी PHD कर रहा है। दिल्ली में रहकर जामिया मिलिया से बीटेक और एमबीए करने के बाद अरशद पीएचडी कर रहा है। अरशद के पिता पेशे से सरकारी शिक्षक हैं और गढ़वा में ही रहते हैं।
अरशद अपने भाई के साथ ही दिल्ली में रह रहा था। अरशद के कई Video Viral हुए हैं, जिसमें वह भाषण देते हुए नजर आता है। वह कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा है। गिरफ्तारी के वक्त अरशद वारसी मुरादाबाद में था।