रांची: आजसू पार्टी की ओर से दो फरवरी को सभी जिला के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।
यह समारोह बोड़ेया स्थित गीतांजलि सभागार में होगा। मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सोमवार को आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने दी।
उन्होंने बताया कि सुदेश कुमार महतो सभी 24 जिलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे तथा सभी से सीधा संवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आजसू ने पूरे झारखंड में संगठन का गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार किया है। इसी क्रम में 18 जनवरी को सभी 24 जिलों के जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव की घोषणा की गयी।
इसके बाद सभी जिलों में जिला कमिटी का भी विस्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दो फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी जिला के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला कमिटी के सभी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड प्रभारी उपस्थित रहेंगे।