जमीन घोटाले में तल्हा खान की बेल याचिका पर फैसला सुरक्षित, 25 अगस्त को..

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : जमीन घोटाले मामले (land scam cases) के आरोपित तल्हा खान (Talha Khan) की जमानत याचिका पर शनिवार को ED कोर्ट में सुनवाई हुई।

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने फैसले की तिथि 25 अगस्त निर्धारित की है।

ED ने अप्रैल में गिरफ्तार किया

तल्हा खान की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा (Vikrant Sinha) ने बहस की। जबकि ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की।

इसपर सेना के कब्जे वाली जमीन सहित रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री (Buy Sell) में शामिल होने का आरोप है। पूर्व में तलहा खान को ED ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था।

Share This Article