रांची: तमाड़ थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार (Criminal Arrested) किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एमन पूर्ति और कृष्ण मुंडा उर्फ रवि शामिल है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, 16 जिन्दा गोली और एक बल यामाहा आर वन फाइव बरामद किया गया है ।
SSP रांची को गुप्त सूचना मिली थी की विजयगिरी पथ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोग शनिवार रात में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर तमाड़ थाना के नेतृत्व में IRB 5 केम्प के पदाधिकारियों एवं जवानों के सहयोग से रात में गश्ती किया गया।
युवको से गहन पूछताछ के बाद जेल भेजा गया
इसी क्रम में मध्य रात्रि पुलिस ने विजयगिरी पथ पर एक मोटरसाइकिल को आते हुए देखा। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार पुलिस को सामने देख भागने लगे। पुलिस और आईआरबी के जवानों ने मोटरसाइकिल सवार को खदेड़कर पकड़ा।
पकड़ने के बाद मोटरसाइकिल सवार दो युवक एमन पूर्ति, डिमनिया थाना तमाड़ और कृष्णा मुंडा, कुंदी थाना मुरहु की तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल, 7.65 MM का 6 जिंदा गोली, 9 एमएम का 10 जिंदा गोली बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाना लें आयी। पुलिस दोनों युवको से गहन पूछताछ के बाद जेल (Jail) भेजा गया।