रांची DC के निर्देश पर टाना भगत संघ के अध्यक्ष को मिली मदद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर रविवार को जिला के टाना भगत संघ के अध्यक्ष खेड़िया टाना भगत और उनकी पत्नी को मेडिकल मदद पहुंचाई गई।

डीसी के निर्देश पर बेड़ो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रवीण कुमार एवं अंचल अधिकारी सुमन्त टिर्की ने खेड़िया टाना भगत के घर पर पूरी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे।

खेड़िया टाना भगत और उनकी पत्नी का इलाज करवाया गया और दवाइयां दी गई। उनको आवश्यक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

डीसी ने कहा कि अगर खेड़िया टाना भगत और उनकी पत्नी की स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है, तो बेहतर ईलाज के लिए उनको रिम्स में भर्ती कराया जाएगा।

इस संबंध में बेड़ो के बीडीओ और सीओ सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article