RANCHI : टाटीसिलवे पुलिस ने हजारीबाग और गया से 10 डकैत को किया गिरफ्तार, 24 लाख की नकदी सहित कई सामान बरामद

टीम ने अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले का खुलासा किया और लूट का सामान सहित 10 डकैतों को गिरफ्तार किया

News Update
2 Min Read

रांची: रांची के टाटीसिलवे थाना (Tatisilwai Police Station) पुलिस ने रिटायर्ड रेंजर रूद्र नारायण प्रसाद के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए 10 डकैतों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार डकैतों में सतीश कुमार पासवान, निशांत कुमार,हरिओम कुमार ,सुरेंद्र चौधरी, कविंद्र प्रसाद, मनिंद्र कुमार,मोहम्मद शाहनवाज आलम, राहुल वर्मा, विकास कुमार और अजीत कुमार उर्फ बिट्टू शामिल है।

इनके पास से तीन देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच गोली, 24 लाख 57 हजार 500 नकद, मोबाइल फोन सोने के जेवरात और कार बरामद की गई है।

20 लाख रुपये और सोना चांदी का जेवरात लूट लिया

SSP किशोर कौशल ने रविवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में बीते पांच अप्रैल को रिटायर रेंजर (Retired Ranger) के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना को आठ से दस की संख्या में आए डकैतों ने अंजाम दिया था। इस दौरान डकैतों ने रेंजर के घर से 20 लाख रुपये और सोना चांदी का जेवरात लूट लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया

SSP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP मूमल राजपरोहित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले का खुलासा किया और लूट का सामान सहित 10 डकैतों को गिरफ्तार किया।

SP ने बताया कि लूटे गए सामान सहित डकैतों की गिरफ्तारी हजारीबाग, गया सहित अन्य क्षेत्रों से की गई है।

SSP ने बताया कि छापेमारी टीम में टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ,नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी, रवि किस्को, महेश लाल, विमलेश चौधरी, मनीष कुमार देव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

TAGGED:
Share This Article