रांची में यहां शादीशुदा गुरुजी ने छात्रा से ही कर लिया प्रेम विवाह, फिर…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में टीचर व छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा और एक बच्चे के पिता टीचर ने अपनी छात्रा से ही प्रेम विवाह कर लिया।

इसकी खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई लोगों ने कॉलेज कैंपस में पहुंचकर जमकर बवाल काटा।

लोगों ने कम उम्र की छात्रा की अधिक उम्र के शिक्षक के साथ विवाह पर ऐतराज जताते हुए जमकर बवाल काटा।

मामला इतना बढ़ा कि बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया। घटना निलय कॉलेज के टीचर दीपक गुप्ता से जुड़ा है, जो ट्यूशन भी पढ़ाता है

यह है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार, टीचर दीपक गुप्ता ने डड़िया गांव की छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों ने परिजनों की सहमति से छह माह पहले ही विवाह कर लिया।

ग्रामीणों ने जानकारी होने पर शिक्षक और छात्रा के परिजनों से जमकर बहस की। इस दौरान बुढ़मू पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घर भेजा और तीनों को लेकर थाना आई।

थाना में छात्रा ने बताया कि मैं बालिग हूं और हम दोनों के परिजनों की सहमति से हमारा विवाह हुआ है।

टीचर के साथ नहीं रहती है पहली पत्नी

शिक्षक दीपक गुप्ता रांची का निवासी है और वह अपने पांच वर्ष के लड़के के साथ रहता है।

उसकी पहली पत्नी दीपक के साथ नहीं रहती है। इस संबंध में एएसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिक्षक और छात्रा को घेरने की सूचना मिलने पर मैं मौके पहुंचा। हालांकि, दोनों के परिजनों की सहमति से ही विवाह हुआ है।

Share This Article