RANCHI : इटकी, पिस्का और बेड़ो में उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी

जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को इटकी थाना क्षेत्र के गोप्लाटोली, नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का और बेड़ो थाना क्षेत्र के टैरो में छापेमारी की

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची जिला में अवैध शराब अड्डों (Illegal Liquor Dens) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं सहायक आयुक्त उत्पाद (Rahul Kumar Sinha and Assistant Commissioner Product) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला उत्पाद टीम ने अवैध शराब जब्त करते हुए इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिला उत्पाद विभाग की टीम (District Excise Department Team) ने सोमवार को इटकी थाना क्षेत्र के गोप्लाटोली, नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का और बेड़ो थाना क्षेत्र के टैरो में छापेमारी की।

शराब अड्डे के खिलाफ कार्रवाई की

कार्रवाई में पिस्का से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गोप्लाटोली से एक व्यक्ति भाग निकला। उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस दौरान 400 किलो जावा महुआ और 120 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों में जिला उत्पाद विभाग (District Excise Department) की टीम ने Ranchi Airport के पीछे चंदाघासी ग्राम, जगन्नाथपुर, धुर्वा, भुसूर, लोवाडीह के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से चल रहे शराब अड्डे के खिलाफ कार्रवाई की है।

Share This Article