वीमेंस एशियन चैंपियन में भाग लेने के लिए रांची पहुंची सभी देशों की टीम, कल से…

प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होगा। इसमें भाग लेने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीन और थाईलैंड की टीम रांची पहुंच चुकी है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy) को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होगा। इसमें भाग लेने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, चीन और थाईलैंड की टीम रांची पहुंच चुकी है।

गुरुवार को प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुलिस ब्रीफिंग की। इसमें DIG अनूप बिरथरे, DC राहुल कुमार सिन्हा, SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) सहित सभी आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

इस दौरान कोई भी हथियार या लाठी -डंडा लेकर कोई भी स्टेडियम के अंदर नहीं जा सकेंगे, चाहे वो किसी मंत्री या VVIP का बॉडी गार्ड ही क्यों न हो।

एसपी कुमार गौरव ने रूट चार्ट जारी किया

हथियार को बाहर रखकर ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पुलिसकर्मी को एक रंग का जैकेट मुहैया कराया जाएगा। पुलिस की ड्यूटी दिन में 12.30 बजे से रात 10.30 बजे तक रहेगी। कोई भी ऐसा काम न हो जिससे राज्य की बदनामी हो, इसलिए संयम के साथ सारे कामों को अंजाम देना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मैच के दौरान मोरहाबादी मैदान इलाके में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस मार्ग में मैच देखने वाले लोगों को ही Entry मिलेगी।

ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव (Traffic SP Kumar Gaurav) ने रूट चार्ट जारी किया है। मोरहाबादी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply