100 दिन से गवर्नर हाउस के पास हड़ताल पर बैठे हैं टेट पास सहायक शिक्षक, अब तक…

प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र राय, मनोज साह, मनीष कुमार समेत अन्य थे। लेकिन, अभी तक इन शिक्षकों को वेतनमान देने का सिर्फ आश्वासन मिला है

News Aroma Media

Ranchi Tet Pass Assistant Teacher: अपनी मांगों खासकर वेतनमान को लेकर टेट पास सहायक शिक्षक (Tet Pass Assistant Teacher) समन्वय समिति के बैनर तले लंबे समय से संघर्षरत हैं।

बुधवार को उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger strike) का 100वां दिन पूरा हो चुका है। 100वें दिन दुमका जिले के टेट पास पारा शिक्षक (Para Teacher) अनशन कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र राय, मनोज साह, मनीष कुमार समेत अन्य थे। लेकिन, अभी तक इन शिक्षकों को वेतनमान देने का सिर्फ आश्वासन मिला है।

16 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव किया जाएगा

प्रदेश महासचिव मोहन मंडल (Mohan Mandal) ने बताया कि माटी की सरकार असंवेदनशील साबित हो रही है। गठबंधन सरकार के सभी घटक दलों के कार्यालयों पर धरना देकर वेतनमान देने की गुहार लगाई गई।

लेकिन सभी ने जल्द ही डिमांड पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता कराई जाएगी, जो सिर्फ आश्वासन साबित हुआ। 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव किया जाएगा।