रांची: टेट पास सहायक शिक्षक संघ (Tet Pass Assistant Teachers Association) की ओर से लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शिक्षकों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तो शिक्षा मंत्री का आवास का घेराव भी जल्द किया जाएगा।
समायोजन की मांग कर रहे हैं राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक
टेट पास सहायक शिक्षक संघ के बैनर तले इन दिनों राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक (para teacher) सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं, वहीं टेट विसंगति के निराकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी किया जा रहा है।
शुक्रवार को राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में शिक्षण कार्य किया। यह शिक्षक सीधे समायोजन (Straight Adjustment) की मांग को लेकर आक्रोशित हैं और चरणबद्ध आंदोलन भी कर रहे हैं।
राज्य सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाया
टेट पास सहायक अध्यापक संघ के महासचिव मोहन मंडल (General Secretary Mohan Mandal) ने अपने आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आश्वासन देते हुए कहा था कि तमाम टेट पास शिक्षकों को समायोजित कर लिया जाएगा, वहीं इन्हें वेतन भी दिया जाएगा, लेकिन 7 महीना बीतने के बाद भी अब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया और न ही सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन को ही पूरा किया गया।
टेट पास पारा शिक्षक तमाम अहर्ता रखने के बावजूद अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। टेट पास पारा शिक्षक अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं।
शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में हुआ फैसला
टेट पास सहायक अध्यापक संघ (Tet Pass Assistant Teacher Association) की ओर से जानकारी दी गई है कि 16 जुलाई को झारखंड के सभी प्रखंडों में बैठक होगी और 17 जुलाई को बोकारो स्थित शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।
अगर उनकी समस्याओं की ओर गौर नहीं किया जाता है तो वे सड़क पर उतरकर शिक्षक आंदोलन करने को विवश होंगे।