झारखंड के टेट पास पारा शिक्षकों ने फिर शुरू कर दिया आंदोलन, सरकार पर ठगने का लगाया…

झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले इस आंदोलन के पहले दिन पलामू प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापकों ने पार्टिसिपेट किया

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : झारखंड के पारा शिक्षकों (Para Teacher) ने वेतनमान की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है।

सोमवार को मानसून सत्र (Monsoon session) के दौरान विधानसभा के समक्ष अनशन पर बैठे टेट पास पारा शिक्षकों ने फिर सरकार पर ठगने का आरोप लगाया और कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा।

पहले दिन पलामू प्रमंडल के शिक्षकों ने आंदोलन में भाग लिया

झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले इस आंदोलन के पहले दिन पलामू प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापकों ने पार्टिसिपेट किया।

इस दौरान टेट पास सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने हाल ही में JSSC द्वारा निकाले गए 26,000 सहायक आचार्य के विज्ञापन में त्रुटि होने का आरोप लगाया। कहा कि पारा शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी है।

CM ने मिलने का समय नहीं दिया

टेट पास महिला (Tet Pass Women) पारा शिक्षक की प्रदेश अध्यक्ष मीना कुमारी (Meena Kumari) ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मांगों को रखने के लिए मुख्यमंत्री से कई बार मिलने की कोशिश की गई, लेकिन पारा शिक्षकों को समय नहीं दिया गया। अंत में आंदोलन करने को विवश ये पारा शिक्षक सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल जुटेंगे संथाल परगना के पारा शिक्षक

टेट पास पारा शिक्षकों ने मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान 4 अगस्त तक प्रमंडल वार अनशन करने की घोषणा की है, जिसके तहत पहले दिन पलामू प्रमंडल से इसकी शुरुआत की गई है। 1 अगस्त को संथाल परगना के सभी टेट पास पारा शिक्षकों (Para Teachers) का जुटान होगा।

Share This Article