RANCHI : ठाकुरगांव पुलिस ने कारबाईन के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ठाकुरगांव थाना पुलिस ने कारबाईन (Carbine) के साथ दो अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पिठौरिया निवासी जुबैर अंसारी और ठाकुरगांव निवासी सुभान अंसारी शामिल है। इनके पास से एक देशी कारबाईन और तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया।

ग्रामीण SP Naushad Alam ने शुक्रवार रात को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिठौरिया थाना क्षेत्र से कुछ अपराधी हथियार के बल पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

दोनों अपराधियों का रहा है पूर्व का भी अपराधिक इतिहास

SP ने बताया कि सूचना के बाद खलारी DSP अनिमेष नैथानी के नेतृत्व के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए पिठौरिया और ठाकुरगांव के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।

छापेमारी (Raid) के क्रम में ठाकुर गांव के उरगुटू से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर हथियार और मोबईल बरामद किया गया।

SP ने बताया कि दोनों अपराधियों का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ लूटपाट और चोरी (Robbery And Theft) करने के मामले दर्ज है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article