झारखंड में मेडिकल और नर्सिंग छात्रों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड में मेडिकल और नर्सिंग छात्रों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन्हें कोरोना नियंत्रण में लगाया जाएगा।

केंद्र से इसकी अनुमति मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), झारखंड ने इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इन्हें कोरोना नियंत्रण में लगाया जाएगा। राज्य सरकार कोरोना से निपटने और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इन छात्रों की सेवा लेगी।

इसके तहत निर्धारित अवधि के लिए संविदा पर इनकी नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार ने मेडिकल के 1041 छात्र छात्राओं, नर्सिंग के 1209 के अलावा 210 बीडीएस और आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है।

इन पदों पर संविदा पर नियुक्ति के लिए दस नवंबर तक एनएचएम पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article