बाइक सवार को पहले मारा-पीटा, इसके बाद गले से सोने की चेन और ₹50000…

इसके बाद आरोप लगाया गया है कि हथियार का भय दिखाकर बाइक (JH-01DD-7712), गले से सोने की चेन और पॉकेट से 50 हजार नकद मारपीट कर छीन लिया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : रातू थाना क्षेत्र के परहेपाट में सोमवार को एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट और छिनतई का मामला (Assault and Snatching Case) प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार मुरचू जा रहे हुरहुरी के बाइक सवार युवक तनवीर हसन को ओवरटेक कर रोकने के बाद तीन लोगों ने मारपीट की।

फिलहाल पुलिस पूरे कर रही है मामले की जांच

इसके बाद आरोप लगाया गया है कि हथियार का भय दिखाकर बाइक (JH-01DD-7712), गले से सोने की चेन और पॉकेट (Chain and Pocket) से 50 हजार नकद मारपीट कर छीन लिया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों के घर से बाइक बरामद कर लिया है। मामले को लेकर पीड़ित की ओर से रातू थाने में चांद अंसारी, महफुज अंसारी और जाबिर अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। फिलहाल पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article