रांची में बिजली के खंभे पर झूलती मिली युवक की लाश, पुलिस के फूले हाथ-पांव, जगह-जगह छान रही खाक

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: राजधानी रांची समेत राज्यभर में अपराध की घटनाओं ने पुलिस के हाथ-पांव फूला दी है।

ओरमांझी में सिरकटी युवती की लाश का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल पंप के पीछे जंगल में बिजली के खंभे से लटकता युवक का शव मिल गया है।

इसके बाद से पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वहीं, लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है।

कब क्या हो जाए, यह कहना आसान नहीं है। पुलिस से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

पैकेट में आधार कार्ड, जोरदार भट्ठा का है मृतक

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक युवक की पहचान विल्सन लकड़ा के रूप में की गई है। उसके पॉकेट में आधार कार्ड मिला है, उसमें जोरदार भट्ठा कोचा जोरार पता लिखा हुआ है। पुलिस शव काे कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

क्या कहते हैं आसपास के लोग

आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात किसी ने हत्या कर बिजली के खंभे से शव लटका दिया है।

नामकुम पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर थाने में बुला लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करके बिजली के खंभे से लटका दिया।

नामकुम थाना प्रभारी भी मामले की छानबीन का हवाला देकर बताने से कुछ इंकार कर रहे हैं।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जिसको लेकर नामकुम पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

Share This Article