रांची : चोरों ने एक घर के आंगन में खड़ी कार चुरा ली। घटना रातू थाना क्षेत्र के आनंदमयीनगर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास की है।
यहां रहनेवाले सूरज साहू की स्कॉर्पियो कार रविवार की रात चोरी हो गयी। उन्होंने बताया कि वह जिस कंपनी में काम करते हैं, स्कॉर्पियो उसी कंपनी की है।
सूरज साहू ने इस संबंध में रातू थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम सात बजे उन्होंने घर के आंगन में स्कॉर्पियो खड़ी की थी।
सोमवार की सुबह जब वह आंगन में गये, तो वहां से स्कॉर्पियो गायब थी।
इधर, रातू थाना की पुलिस मामले को सॉल्व करने के लिए फिंगर प्रिंट दस्ते की सहायता ले रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।