रांची में यहां सौतन ने की गर्भवती को पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की कोशिश, फरार

21 नवंबर को मंगलवार की रात 12 बजे शांति कुजूर ने सो रही सौतन सुमन कुजूर को जान मारने के लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: इटकी थाना क्षेत्र स्थित कुरगी गांव के टिकराटोली में सात माह की गर्भवती सौतन (Pregnant step-in-law) को पेट्रोल छिड़ककर आग लगानेवाली आरोपी शांति कुजूर (Shanti Kujur) अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

21 नवंबर को मंगलवार की रात 12 बजे शांति कुजूर ने सो रही सौतन सुमन कुजूर को जान मारने के लिए पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर आग लगा थी।

दोनों बच्चों के लालन-पालन का बोझ बढ़ गया

आग से सुमन कुजूर 80 प्रतिशत झुलस गई है और रिम्स में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। सुमन के पति दिनेश उरांव ने बताया कि मेरा बसा-बसाया घर मेरी पहली पत्नी शांति कुजूर ने एक झटके में उजाड़ दिया।

शांति कुजूर दो बच्चों की मां है घटना के बाद से वह फरार है अब दोनों बच्चों के लालन-पालन का बोझ बढ़ गया है। इधर, दूसरी पत्नी सुमन कुजूर की हालत देखकर परेशान हूं।

Share This Article