रांची: राजधानी रांची में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हत्या की खबरें आती रहती हैं।
इसी बीच तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे एक युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।उसके हाथ पर सन्नी नाम का टैटू बना हुआ है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बाताया कि शव की स्थिति को देखकर लग रहा है कि हत्या से पहले युवक की बुरी तरीके से पिटाई की गई है। उसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं। वहीं, आशंका यह भी है कि हत्या कहीं और की गई है।
इसके बाद यहां लाकर शव फेंक दिया गया है।
मृतक की पहचान नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मृतक की पहचान के लिए तुपुदाना ओपी पुलिस ने सभी नजदीकी थानों में उसकी तस्वीर भेजी है, ताकि अगर कहीं कोई गुमशुदगी का मामला दर्ज हो तो मृतक की पहचान हो सके।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है। ताकि देखा जा सके कि युवक के शव को कब फेंका गया और फेंकने वाले कौन थे।
इसके अलावा पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की कोशिश भी की, लेकिन स्थानीय लोग उसे नहीं पहचान पाए हैं।