रांची: रांची के अपर बाजार (Apar Bazaar) स्थित बकरी बाजार (Bakri Bazaar) में चार एकड़ जमीन पर राज्य के सबसे बड़े पंडाल (Pandal) का निर्माण किया गया है।
इसमें पंडाल के साथ तरह-तरह के झूले और फूड स्टॉल्स (Food Stalls ) लगाए गए हैं।
इस बार बंगाल के भव्य इस्कॉन मदिर का (ISKCON temple of Bengal) प्रारूप हू-ब-हू बनाया गया है।
इसमें स्थापित मां दुर्गा की (Maa Durga ) प्रतिमा भी भव्य है। यह भी राज्य की सबसे बड़ी मूर्ति है। इसकी ऊंचाई 16 फीट और चौड़ाई 36 फीट है।
इस पंडाल को बंगाल के 80 कारीगरों ने लगभग 122 दिन में बनाया है
भारतीय नवयुवक संघ (Indian Youth Association) द्वारा बनाए जा रहे इस पंडाल को बंगाल से आए 80 कारीगरों ने (Artisan) लगभग 122 दिन में बनाया है।
भारतीय नवयुवक संघ द्वारा (Indian Youth Association) द्वारा यह पंडाल बनवाया गया है।
संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि सिर्फ पंडाल के निर्माण में 60 लाख रुपये लगे हैं, जबकि पूरे आयोजन में 75 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।
यहां शुक्रवार शाम सात बजे खोला जाएगा पंडाल का पट
भारतीय नवयुवक संघ (Indian Youth Association) के बसंत शर्मा और राहुल अग्रवाल का कहना है कि कोलकाता से (Kolkata) आने वाले लोगों ने कहा कि कोलकाता में (Kolkata) बन रहे टॉप 20 पंडालों में (Top 10 Puja Pandal) इसे शामिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण पंडाल के ऊपरी भाग पर हो रहा काम (विशेषकर गुंबद का काम) पूरा नहीं हो पाया है।
सभी मजदूर पंडाल से नीचे उतर गए हैं। इससे काम प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि पंडाल का पट अब शुक्रवार शाम सात बजे खोला जाएगा।