Ranchi Jharkhand 15 laborers: उत्तरकाशी टनल से एक दिसंबर को टनल से बाहर आए झारखंड के 15 मजदूरों (15 laborers of Jharkhand) और उनसे मिलने गए 12 परिजनों को Indigo Airlines से वापस लाया जाएगा।
मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर जैप आईटी सीईओ भुवनेश्वर प्रताप सिंह (IT CEO Bhuvneshwar Pratap Singh) के नेतृत्व श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
शाम आठ बजे रांची लाया जाएगा
वे गुरुवार को उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचेंगे और एक दिसम्बर को Indigo की फ्लाइट से सभी व्यक्तियों को शाम आठ बजे रांची लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि टनल हादसे (Tunnel accidents) के तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम घटनास्थल पर भेजी थी।