रांची : गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Home Jail and Disaster Management Department) ने नक्सली हिंसा (Naxalite Violence) में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को जल्द मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है।
गृह सचिव ने चाईबासा DC को बंदगांव थाना क्षेत्र के केडके गांव के रहने वाला ज्योतिष कंडूलना के परिजनों को एक लाख रुपया मुआवजा देने को कहा है।
बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को 2018 को नक्सली ने ज्योतिष कंडूलना (Astrology Kandulana) नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। घटना के 5 साल बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।