रांची: रांची के मोरहाबादी के आंदोलनरत दुकानदारों ने मंगलवार से जबरन दुकान खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नौ दिनों से व्यवसाय बंद है।
अब सब्र जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि निगम की आवंटित जगहों पर शनिवार को भी बात नहीं बन सकी।
स्टेडियम प्रबंधन, भारतीय खेल प्राधिकरण और ओलंपिक एसोसिएशन दुकान लगाने के विरोध में अड़े रहे। इस कारण बात नहीं बन सकी।
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि मोरहाबादी में दुकान बंद हुए नौ दिन हो चुके हैं। दुकानदारों की रोजी-रोटी पर आफत बनी हुई है।
रोज कमाने-खाने वाले दुकानदार धरने पर बैठे हैं। दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि भूखों मरने से अच्छा है कि सरकार की गोली खाकर मरे।उन्होंने कहा कि सरकार हमें जेल भेज दें तो भी कोई दिक्कत नहीं है।