Molestation Case : रांची में स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला (Molestation Case) बढ़ता जा रहा है। रांची में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ओरमांझी में भी एक ऐसा मामला सामने आया है।
यहां स्कूल आती- जाती छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला 30 वर्षीय रमीज अंसारी को ओरमांझी थाना (Ormanjhi Police Station) की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से छात्रा जब स्कूल जाती थी तो रास्ते में उसी के गांव का रमीज अंसारी (Rameez Ansari) अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था। नोट का बंडल दिखाकर उसे शादी करने का प्रलोभन देता था।
सभी छात्र- छात्राओं को पूरी सुरक्षा व मदद की जाएगी
रमीज अंसारी की इस हरकत से छात्रा काफी परेशान हो गई थी। बाद में उसने हिम्मत दिखते हुए बाल संरक्षण समिति को जानकारी दी और मदद की अपील की।
छात्रा द्वारा लिखित शिकायत करने पर उसकी एक कापी ओरमांझी थाना पुलिस को भेजी गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। इधर, शिकायत की भनक मिलते ही रमीज गांव से फरार हो गया था।
पर, ओरमांझी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को उसकी बहन के घर रामगढ़ जिला के पतरातूसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इधर, थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने क्षेत्र की सभी छात्राओं से अपील की है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
किसी भी छात्रा को यदि कोई मनचला परेशान करता है तो वह निस्संकोच होकर पुलिस को सूचित करे। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। सभी छात्र- छात्राओं को पूरी सुरक्षा व मदद की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। त्वरित कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।