Ranchi Dheeraj Sahu News: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू (Dheeraj Sahu) ने शुक्रवार को उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी में मिले रुपयों के बारे में पहली बार जुबान खोली है।
शुक्रवार को मीडिया को दिए एक Interview में उन्होंने स्पष्ट किया कि आयकर द्वारा बरामद पैसा उनके परिवार से संबंधित व्यवसाय का है। इसका कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।
100 साल से ज्यादा समय से शराब का कारोबार
बरामद पैसों के ‘काला धन’ होने के भाजपा के दावों पर श्री साहू (Mr. Sahu) ने कहा कि यह आयकर विभाग तय करेगा। समय आने पर सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। साहू ने कहा यूं तो 1977 में ही राजनीति में आ गया था, लेकिन सक्रिय राजनीति में 30-35 वर्षों से हूं।
मेरे बड़े भाई शिव प्रसाद साहू दो बार रांची के सांसद रहे। मेरे पिता स्व बलदेव साहू बड़े समाजसेवी थे। उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की। हमारे परिवार ने रांची, लोहरदगा और ओडिशा में कई विकास कार्य किए।
कई स्कूल और कॉलेज खोले। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जो पैसा पकड़ा गया है, वह मेरे परिवार से जुड़े फर्म का है। हमारा परिवार तकरीबन 100 वर्ष से ज्यादा समय से शराब का कारोबार चला रहा है।