रांची: रांची में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जांच कराने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 4 से 5 दिनों में दोगुना जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब कोरोना के मामले कम थे उस दौरान 4 हजार से 6 हजार के बीच ही कोरोना जांच किए जा रहे थे।
अब रांची में जांच की संख्या बढ़कर 12 हजार से अधिक हो चुकी है।
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि करोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
जब स्वास्थ विभाग की टीम लोगों तक पहुंच रही थी उस दौरान वे टीका नहीं लगा रहे थे। पर जैसे ही कोरोना के मामले बढ़े हैं लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं।