कंगना रनौत के गाल जैसी होगी सड़क: इरफान अंसारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को 14 ग्रामीण सड़कों को मंजूरी दिलाने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि खरमास खत्म होते ही अब जामताड़ा की 15 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया अपनायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के गाल जैसी चिकनी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

लखनुडीह से रूपडीह, लक्ष्मीपुर से चंदाडीह-लखनपुर, मोहनपुर से बिराजपुर, डाभाकेन से जगवाडीह, दक्षिणीडीह से मिरगा, चेंगायडीह से गोकुलाडीह,

चिरुडीह से इरकिया, केलाही से कुशियारा, जिलिमताण्ड से कित्ताजोर, रानीडीह से भालसुन्धा भाया गंदलीपहाड़ी, डुलाडीह से रानीगंज, कुसबेड़िया से सबडीहा, जादूडीह से शहरपुर व मोहनपुर मोड़ से करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय तक सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article