Former CM Champai : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कैबिनेट सेक्रेटरी को पत्र लिखकर यह बताया है कि अगर उनके साथ भविष्य में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
जेड प्लस सुरक्षा की चर्चा
उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए लिखा है कि 28 अगस्त को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा वाहन सहित दी गई है। इस बीच 24 सितंबर को सार्जेंट मेजर ने कॉल कर कारकेड के तीन वाहन चालकों को सभी वाहन वापस करने को कहा गया।
पूर्व सीएम ने कहा कि अचानक से इस तरह कॉल कर सभी वाहनों को वापस मंगाना कहां से उचित प्रतीत होता है। इसके बाद उन्होंने सरकार के सभी वाहनों को लौटा दिया।