रांची: रांची (Ranchi) के तत्कालीन उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार (Manoj Kumar) को राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप से मुक्त कर दिया है।
इस संबंध में कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने अधिसूचना जारी की है। मनोज कुमार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा था।
उनपर परमिट आवेदनों (Permit Applications) की जानबूझकर लंबित रखने और 2017 में कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने, जाली परमिट निर्गत करने, स्वेच्छारिता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का भी आरोप लगा था।
विभागीय जांच में आरोपों से मुक्त हुए मनोज कुमार
इसके बाद पूरे मामले पर परिवहन विभाग ने विभागीय कार्यवाही (Departmental Proceedings) चलाने का निर्णय लिया। उनसे एक जुलाई 2017 को स्पष्टीकरण मांगा गया।
इस पर मनोज कुमार ने जवाब दिया। विभागीय जांच पदाधिकारी की रिपोर्ट और स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद यह बात सामने आयी है कि जो आरोप लगाये गये हैं वह प्रमाणित नहीं हुए। ऐसे में कार्मिक विभाग ने उन्हें आरोपों से मुक्त करने का फैसला लिया।