रांची : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की आपकी योजना, आपकी सरकार, (Your Plan, Your Government) आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा फेज 16 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह 29 दिसंबर तक चलेगा।
योजना की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को राज्य के चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने सभी अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव और सचिव ऑन के साथ चर्चा की।
स्थापना दिवस के कार्यक्रमों पर भी हुई चर्चा
साथ ही 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास से संबंधित विषयों पर भी विमर्श हुआ। अगली कड़ी में जिला उपायुक्तों के साथ मुख्य सचिव बैठक करेंगे।
इन कामों पर फोकस की योजना
इस बार अबुआ आवास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन, एसएचजी- क्लस्टरों और फेडरेशनों के लिए बैंक-क्रेडिट लिंकेज (Bank-Credit Linkage) के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं।
वहीं जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिए जाएंगे। शिविरों में राजस्व अभिलेखों के सुधार, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के नए दावे जमा किए जा सकेंगे।
15वें वित्त आयोग, मनरेगा के तहत सामुदायिक बुनियादी ढांचे और कार्यों के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन के साथ ही अन्य CMEGP , पशुधन, किशन क्रेडिट कार्ड, पेंशन तथा अन्य योजनाओं के आवेदन पर भी फोकस किया जा सकता है।