RANCHI : महिला ने थाना प्रभारी पर लगाया FIR बदलने का आरोप, कहा- मैंने यौन शोषण की शिकायत की, थानेदार ने दहेज प्रताड़ना की धाराएं लगा दीं

News Aroma Media

रांची: रातू थाना प्रभारी पर एक महिला ने एफआईआर (FIR) बदलने का आरोप लगाया है।

यह मामला बुधवार को प्रकाश में आया। इसे लेकर महिला ने डीजीपी से शिकायत की है।

महिला का आरोप है कि उसने यौन शोषण का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन थानेदार ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर दिया।

महिला ने डीजीपी नीरज सिन्हा से रातू थाना प्रभारी द्वारा गलत ढंग से आवेदन के कई तथ्यों को छोड़कर दर्ज की गयी प्राथमिकी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने कांड के अभियुक्त संजय कुमार गुप्ता के दबाव में आकर दुष्कर्म से संबंधित आवश्यक आईपीसी की धारा लगाने के बजाय मामले को दहेज प्रताड़ना की ओर मोड़ दिया है।

महिला ने आरोपी के खिलाफ अगस्त 2021 में थाना में आवेदन दिया था।

महिला का आरोप है कि थानेदार ने इस आवेदन को बदलकर धारा 417, 419, 494, 498ए के तहत मामला दर्ज कर दिया। उन्होंने डीजीपी से मामले में अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया है।