रांची : 20 जून को राजधानी रांची के ओरमांझी थानाक्षेत्र के एक अर्धनिर्मित मकान में दिनेश नाम के युवक की Dead Body झूलती हुई अवस्था में मिली थी।
आशंका जताई जा रही थी कि उसकी हत्या (Murder) की गई है, लेकिन पुलिस ने राज खोला तो सब चौक गए।
पुलिस के अनुसार, युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध (Sex With Girlfriend) बनाना चाहता था और जब उसने मना किया तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर Girlfriend को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें यह खुलासा हुआ। गौरतलब है कि युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी।
पुलिस ने कहा कि युवक की हत्या (Murder of Youth) नहीं हुई थी, बल्कि गर्लफ्रेंड के साथ हुए विवाद के बाद उसने फांसी लगा ली।
युवती ने पुलिस के सामने इस तरह किया मामले का खुलासा
युवती ने पुलिस को बताया कि बहन के घर पर खाना खाने के बाद दिनेश उसे उसके घर पहुंचाने की बजाय ओरमांझी की ओर ले जाने लगा।
युवती का कहना है कि उसने बाइक से कूदने की धमकी भी दी। बावजूद इसके, वह ओरमांझी स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में ले गया। वहां उसने गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाना चाहा।
युवती ने मना किया तो जबरदस्ती करने लगा। युवती ने मना किया और कमरे से बाहर निकली तो युवक उसे जबरन खींचकर अंदर ले गया और फिर जबरदस्ती करने लगा।
युवती ने सख्ती से मना किया। इसके बाद दिनेश (Dinesh) ने युवती को बाहर निकाला दिया और खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।