युवक के सिर में लगी थी गोली, RIMS में सफल हुआ ऑपरेशन

Ranchi RIMS News: बीते 5 जनवरी की रात 10 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह (20) के सिर में गोली लगी थी। हादसे के बाद उसे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi RIMS News: बीते 5 जनवरी की रात 10 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह (20) के सिर में गोली लगी थी। हादसे के बाद उसे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शुरुआती सर्जरी के बाद उसे RIMS रेफर किया गया। RIMS के न्यूरो सर्जरी विभाग में युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन किया गया।

मरीज का ऑपरेशन सफल रहा

RIMS में न्यूरोसर्जरी विभाग (Neurosurgery Department) में डॉ सीबी सहाय (Dr CB Sahay) की यूनिट में भर्ती किया गया। गोली लगने के कारण सिर की हड्डी बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी और गोली ब्रेन तक पहुंच गयी थी।

Dr CB Sahay के नेतृत्व में मरीज का ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन के दौरान बुलेट के पार्ट को हटाया गया और ब्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया गया। साथ ही स्कल की कुछ हड्डियों को भी रिपेयर किया गया।

Share This Article